श्री देवेंद्र खानोलकर पिछले 10 वर्षों से डिप्रेशन और एंजायटी जैसी मानसिक समस्याओं से पीड़ित थे। इस दौरान उन्होंने लगातार Allopathy की दवाइयाँ लीं, लेकिन उन्हें केवल थोड़े समय के लिए ही राहत मिलती थी। असल में, यह दवाइयाँ केवल लक्षणों को दबा रही थीं, समस्या की जड़ को नहीं छू पा रही थीं।<br /><br />लगातार दवाइयों के सहारे जीना, थकान, बेचैनी और नींद न आने जैसी समस्याएं उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी थीं। लेकिन फिर उन्होंने Jeena Sikho Goa Wellness Center में आशा की एक नई किरण देखी।<br /><br />यहाँ उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा और पंचकर्म थैरेपी का एक महीने का कोर्स लिया। केवल 30 दिनों के अंदर ही, उन्होंने बताया कि उनका मन शांत रहने लगा, बेचैनी में भारी कमी आई, नींद अच्छी आने लगी और वह खुद को पहले से कहीं ज्यादा स्थिर और हल्का महसूस करने लगे।<br /><br />अब Devendra जी करीब 80% तक ठीक महसूस कर रहे हैं, और सबसे बड़ी बात — यह बदलाव किसी साइड इफेक्ट वाली केमिकल दवा से नहीं, बल्कि शुद्ध आयुर्वेदिक इलाज और जीवनशैली परिवर्तन से आया है।<br /><br />यह कहानी हजारों लोगों के लिए प्रेरणा है जो सालों से मानसिक रोगों से जूझ रहे हैं और अब आयुर्वेद की शरण में राहत पा रहे हैं।<br /><br />Jeena Sikho Goa – जहाँ शांति, स्वास्थ्य और समाधान साथ मिलते हैं।<br />Thousands finding relief – Naturally, Deeply, Permanently.